फतेहपुर, शमशाद खान । रविवार को भोर पहर से हुयी झमाझम बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी तो वहीं सोमवार को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे। विद्युत कटौती ने भी लोगों को खूब सताया।
सोमवार को सुबह से निकली चिलचिलाती धूप के चलते उमस भरी गर्मी से पसीने से तर बतर देखे गये। उमस भरी गर्मी के बीच विद्युत कटौती से भी लोग बेहाल रहे। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे भी उमस भरी गर्मी से बेचैन देखे गये। रविवार को हुयी बारिश के बाद निकली धूप से जहां आम जनमानस बेहाल हो उठा है तो वहीं संक्रामक रोगियों के मरीज भी बढ़े हैं जिन अस्पतालों मे उल्टी दस्त जैसे रोगियों से अस्पताल के वार्ड फुल रहे। उमस भरी गर्मी से लोग निजात पाने के लिए ठण्डे पदार्थों का सेवन करते देखे गये। धूप से बचने के लिए लोगों ने मुंह मे अगौछा लगाये रहे तो वहीं महिलायें चेहरे पर स्टाल व छतरी लेकर घर से निकली। वहीं रविवार को हुयी बारिश के बाद किसान अपनी धान की रोपाई मे जुट गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें