AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

सरकार कानून व्यवस्था को सही बनाने के लिए उठा रही कड़े कदम- केेशव

फतेहपुर, शमशाद खान । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कानून व्यवस्था को सही बनानें रखने के लिये सरकार कडे कदम उठा रही है। जिसके चलते गुण्डा, माफिया प्रदेश छोडने को मजबूर हो रहे है। 
मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में आगमन हुआ जो प्रातः सात बजे ओम घाट भिटौरा पहुचकर स्थापित शिवलिंग में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने के साथ वृक्षारोपण किया और गौशाला पहुंच गायों को अपने हांथों से चारा खिलाया। इस दौरान ओम घाट के स्वामी विज्ञानानन्द जी महाराज के साथ बैठक कर जनपद की समस्याओ पर चर्चा की। जिस पर स्वामी विज्ञानानन्द जी महाराज ने जनपद समेत ओम घाट की समस्याओ के समाधान सम्बन्धित मांग पत्र उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य को सौपा। जिसमें स्वामी जी ने मांग किया कि ससुर खदेरी नदी को दुरूस्त किये जाने गौशाला का निर्माण, गौ रक्षा ओम घाट के सुन्दरी करण जैसी मांगे प्रमुख रही। ओम घाट के बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला शहर स्थिति पीडब्लूडी डाक बगले पहुचा। जहा पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर श्री मौर्य का जोरदार स्वागत किया जिसके बाद  उपमुख्यमंत्री कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर उनकी समस्याये सुनी। इस दौरान पत्रकारो से बातचीत करते हुये श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सही बनाये रखने के लिये कडे कदम उठा रही हैं जिससे गुण्डा माफियाओं में हडकम्प मच गया है और प्रदेश छोडने को मजबूर हो रहे है उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी हाल में गुण्डो माफियाओ का राज कायम नही होने देगी। अराजक्ता व अपराधियों की जगह से जेल के सलाखो के पीछें है। उन्होने कहा कि विभागो में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार इस सरकार में बर्दाश्त नही किया जायेगा गरीबो को उनका अधिकार मिलकर रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, रामप्रताप गौतम, लाल सिंह, अभय प्रताप सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, प्रमोद बाजपेई, कुल्दीप भदौरिया, गायत्री सिंह, अर्पणा सिंह गौतम, सुधा मौर्या, रामाकांत शिवहरे, धनंजय द्विवेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट