AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

साई बाबा पर आधारित फीचर फिल्म सात जुलाई को होगी रिलीज- साईश

फतेहपुर, शमशाद खान । सिरडी ने साई बांबा पर आधारित फीचर फिल्म साई वर्सेज आई आगामी सात जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता साईश मेहरोत्रा ने बताया कि लगभग सत्तर लाख रूपये लागत से बनी इस फिल्म की शूटिंग कानपुर शहर मे की गयी है। उन्होनें फिल्म स्टार सलमान खान एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि उस फिल्म मे सलमान खान कानपुर के एक थाने मे पुलिस इस्पेक्टर के पद पर किरदार निभाया है किन्तु उस फिल्म मे कानपुर शहर के नाम का सिर्फ जिक्र किया गया है शूटिंग नही। उन्होंने कहा कि वह अपनी रिलीज होने जा रही फिल्म की सारी शूटिंग कानपुर शहर की है और जितने भी किरदार हैं वह सभी कानपुर के रहने वाले हैं। शहर के सिविल लाइन्स मोहल्ले मे स्थित रामा श्यामा मैरिज हाल मे आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म निर्माता साईश मेहरोत्रा ने बताया कि उनकी फिल्म साई वर्सेज आई सिरडी के सांई बाबा पर आधारित कहानी पर बनाई गयी है तथा उनकी फिल्म आगामी सात जुलाई को एक साथ प्रदेश के सत्तर से अस्सी सिनेमा घरों मे रिलीज होगी। उन्होनें बताया कि उनकी फिल्म सामाजिकता को ध्यान मे रखते हुए सारी चीजों का समायोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि काली बुड एकेडमी अपने बच्चों को लेकर अपनी इस फिल्म को बनाया है तथा इस फिल्म के बाद उनकी दूसरी फिल्म बहुत जल्द रिलीज होगी। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह साई बाबा पर आधारित इस फिल्म को अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर देखे। उन्होनें कहा कि हिन्दी के अलावा इस फिल्म को अन्य प्रांतों की भाषा मे भी परिवर्तित की जायेगी। इस फिल्म मे लगभग एक सौ बीस लोगों ने किरदार निभाया है। इस मौके पर अनुज तिवारी, अजय त्रिपाठी, पूजा बक्श, रामचन्द्र सोनी और नितिन सोनी आदि रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट