AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

शादी के चार वर्ष बाद महिला ने तीन बच्चों को जन्मा

फतेहपुर, शमशाद खान । शादी के चार वर्ष बाद महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिसे देखकर लोग आश्चर्य चकित हो उठे। तीनों बच्चे प्रसव के बाद से स्वस्थ्य हैं जिसे देखने के लिए नाते रिस्तेदारों के अलावा अन्य लोग भी उत्साहसित रहे।
औंग थानाक्षेत्र के ग्राम भीखमपुर निवासी पप्पू की पत्नी ननकी ने आज शहर के सुमन नर्सिंग होम मे प्रसव के दौरान तीन बच्चों को जन्मा जिसमे दो पुत्रियां व एक पुत्र शामिल हैं। एक साथ तीन बच्चों के जन्मे की खबर जिसने भी सुनी आश्चर्य चकित हो गये जिसे देखने के लिए नर्सिंग होम मे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। तीनों बच्चों के स्वस्थ्य देखकर परिवार के लोगों मे भी खुशी का ठिकाना नही रहा। अब तक लोगों ने एक या दो बच्चे का जन्म होते देखा और सुना लेकिन एक साथ तीन बच्चों के जन्मे की बात लोग कभी कधार ही सुना होगा लेकिन आज लोगों ने अपनी आंखों से देखकर अश्चर्य चकित हो उठे। वहीं नर्सिंग होम के चिकित्सक का कहना रहा कि महिला का आपरेशन के जरिए दो पुत्रियों व एक बेटे को जन्म दिया है और मां समेत तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट