AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

काले बदलों के बाद हुयी रिमझिम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

फतेहपुर, शमशाद खान । मंगलवार को दोपहर बाद हुयी रिमझिस बारिश से मौसम पूरी तरह खुशनुमा हो गया लोगों को गर्मी से राहत मिली और बच्चे रिमझिम बारिश का आनन्द उठाने के लिए मैदानों और घरों की छतों पर उछलते रहे। वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस बार नाला नालियों की सफाई न कराये जाने से हलकी बारिश मे ही रोड़ व गलियां टापू बन गये जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
मंगलवार को सुबह से ही आसमान मे काले बादल मंडरा रहे थे और लोग आसमान की तरफ निहार रहे थे आखिरकार दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुयी जिससे मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो गया। रिमझिम बारिश का आनन्द लेने के लिए हर कोई घरों के बाहर निकल पड़े वहीं बच्चे भी बारिश का मजा लेने के लिए घरों के बाहर व छतों पर जमकर मस्ती की। वहीं हल्की बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। लाखों रूपये लागत से पालिका द्वारा नाला नालियों की सिल्ट सफाई प्रतिवर्ष इस उद्देश्य से करायी जाती है कि बारिश मे शहर के अन्दर जलभराव की स्थित न हो लेकिन हल्की बारिश मे ही शहर के मुख्य मार्गो मे भीषण जलभराव देखने को मिला जिसे राहगीरों को निकलने मे काफी दिक्कत उठाना पड़ा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट