AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

बारिश से खुश हुए किसान, धान की रोपाई मे जुटे

फतेहपुर, शमशाद खान । काफी इंतजार के बाद शुरू हुयी तीन दिनों से बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो वहीं शहरी इलाकों मे जल निकासी न होने से जलभराव की स्थित पैदा है ऐसे मे इस पानी से अधिकांश लोगों को लाभ है। वहीं काश्तकार धान की रोपाई करना शुरू कर दिया है। साथ ही अरहर, तिल आदि की बुवाई भी अधिकांश किसान कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के गांव सहिली, अमौली, हथगाम, रायपुर मुआरी, शाहपुर, सरांयसाबा, सराय इदरीश, तेलियानी, ऐरायां, धाता, किशनपुर, भिटौरा, मलवां सहित खागा, बिन्दकी तहसील के अधिकांश गांव मे इन्द्रदेव की खास कृपा से हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले है और ज्यादातर किसान खेतों मे धान की रोपाई व बुआई में व्यस्त दिखे। वहीं चारों तरफ धान की रोपाई करती महिलाएं प्रसन्न मुद्रा मे दिखाई दी। वहीं शहरी इलाकों में बारिश का पानी न निकलने से गलियों में भारी जलभराव रहा। आने जाने वाले राहगीरों को खासी दिक्कत उठाना पड़ा। लोगों का कहना रहा कि बारिश के पहले प्रशासन को जलनिकासी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी। लेकिन प्रशासन ने लापरवाही बरती है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। हालत यह है कि पानी न निकलने से लोगों के घरों तक पानी पहुंच रहा है और स्कूलों मे भी भर रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट