फतेहपुर, शमशाद खान । सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन रथ रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मदनपाल आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो रैली के माध्यम से नामांकन रथ का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी मदनपाल आर्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जिसमे जिले के सभी विकास खण्डों के नामांकन रथ शामिल रहे नगर क्षेत्र समेत अन्य विकास खण्डों के बच्चे भी रैली मे शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गों मे रैली मे मम्मी-पापा हमे पढ़ाओ स्कूल मे नाम लिखाओ। जैसे स्लोगनों के नारे लगाकर आम जनमानस को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। रैली का समापन राजकीय इण्टर कालेज मे किया गया। रैली मे शामिल नामांकन रथ नये सत्र की शुरूआत के तहत अपने-अपने विकास खण्डों मे शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सी. इन्दुमती, बीएसए सीवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें