फतेहपुर, शमशाद खान । नाले मंे पडे बोरे से आ रही बदबू को लेकर लोगो में लाश होने की आशंका से हडकम्प मच गया इसी बीच एक महिला ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर सफाई कर्मी के जरिये बोरे को नाले से निकलवाया जिसमें मवेशी का शव निकला। जिससे स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली।
बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चैराहा निकट नहर कालोनी गेट के नाले मे पड़े बोरे से आ रही बदबू को लेकर लोगों मे बोरे के अन्दर लाश होने की आशंका जताने लगे जिस पर मोहल्ले की ही एक महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिस पर कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये जिसके बाद बोरे मे शव होने की शंका पर सफाईकर्मी को बुलवाकर नाले से बोरे को बाहर निकलवाया जिसमे बोरे के अन्दर से मवेशी का शव निकला जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बोरे मे शव की अशंका को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। बोरे से इस तरह से बदबू आ रही थी जिससे लोगों मे लाश होने की आशंका जतायी जा रही थी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल बोरे को बाहर निकलवाया तो लोगों की बीच बनी आशंका पलभर मे खत्म हो गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें