AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

लगातार हो रही बारिश से गरीब परेशान, जगह-जगह जल भराव

फतेहपुर, शमशाद खान । लगातार हो रही झमाझम बारिस के चैथे दिन जहा लोगो केा गर्मी से राहत मिली वही गरीब तप्के के लोग बारिश से परेशान हो रहे है। इनके आगे रहने की सबसे ज्यादा दिक्कत बनी हुयी है। वही जलनिकासी बाधित होने से जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं हर तरफ गंदगी से चोक नालियां और उफनाकर सड़कों पर भरे गंदें पानी से होकर लोग निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं उधर लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुये है और खेती किसानी में भी तेजी आ गयी है। इसके बाद रूक-रूक कर लोगों को बारिश आनंदित करती रही। सुबह से ही झमाझम बरशात ने जनपद को अपनी आगोस में ले लिया। इस दौरान शहर का कोई भी कोना ऐसा नहीं रहा जहां जलभराव की स्थिति न हो गयी हो इसके अलावा पीरनपुर, अरबपुर, ज्वालागंज, बाकरगंज छोटी बाजार, लाला बाजार मुराइन टोला, सिविल लाइन आबूनगर देवीगंज जलभराव से लोगों को दो चार होने पड़ा नगर पालिका द्वारा पिछले दो महीनों से नाले नालियों की सफाई का जो प्रयास किया जा रहा था आज वह एक बार फिर फेल हो गया। हर तरफ जलभराव के नजारे ने स्पष्ट कर दिया कि पालिका की व्यवस्था कैसी है। ज्वालागंज न्यू कालोनी, मसवानी रोड, हरिहरगंज झाउपुर आदि मोहल्लों में हुए जलभराव के कारण लोग बेहाल रहे। घंटो पानी गलियों में भरा रहा जिससे लोगों का आवागमन भी बाधित हो गया। तमाम मोहल्लों में नालियां चोक होने से घरों में भी पानी घुसा रहा जिसे निकालने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान नालियों का पूरा कचरा भी सड़कों व घरों में घुस गया जिससे बदबू व कीड़ों से लोग हैरान रहे। अशोक नगर एवं देवीगंज में भी जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं उधर रिमझिम बारिश होने से गरीबों की समस्याएं भी बढ़ती नजर आ रही हैं रिमझिम बरशात से कच्चे घरों के गिरने की संभावनाएं भी बढ गयी हैं जिसकों को लेकर वह फिक्रमंद नजर आये। छतों को मिटटी से पाट दीवारों को दुरूस्त करने में जुट गये। किसानों के चेहरों पर रिमझिम बारिश से खुशी की लहर देखी जा रही हैं किसानों की माने तो नर्सरी में तैयार हो रही धान की पौध के लिये यह पानी अमृत से कम नहीं हैं खेत जोत कर धान की फसल तैयार करने के लिये इससे सुनहरा मौका नहीं मिल सकता है। जिन किसानों ने अभी तक धान की नर्सरी नहीं तैयार की है वह भी अब नर्सरी की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गये हैं ग्रामीण क्षेत्र में अधिसंख्य किसान खेतों में ही नजर आ रहे हैं कहीं जुताई तो कहीं मेड़बंदी का काम चल रहा हैं कुछ किसान नर्सरी से धान की बेड़ खेतों में लगाने की तैयार करने में जुटे हुये है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट