AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

सिंचाई बन्धु की बैठक मे किसानों से सम्बन्धित समस्याओं पर हुयी चर्चा

फतेहपुर, शमशाद खान । सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि नरसिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि माइनरों व रजबहो की पुलियां निर्माणाधीन है उन्हे गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करा दिया जाये जिससे लोगो के आवगमन में कोई दिक्कत न हों। उन्होने कहा कि जरौली पम्प कैनाल से जो भी किसानों को दिक्कते है उन्हे स्थल पर निस्तारित करा दिया जाये। सासंद प्रतिनिधि राकेश तिवारी ने सिंचाई के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि रजबहो व माइनरों की सिल्ट सफाई में कही-कही काफी कमियां पायी गयी तथा गौरी माइनर में सुधार की आवश्यकता है तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी शासन प्रशासन व जनपद की सासंद/मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री की इच्छानुसार कृषको के हित में अधिकारी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। जिससे कि शासन की छवि पर कोई गलत प्रभाव न पड़े। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने कहा कि फतेहपुर जनपद को 1100 क्यूसेक पानी नौराया खेड़ा रेग्यूलेटर से व 1100 क्यूसेक पानी रामगंगा कमान से इस प्रकार दोनो रेग्यूलेटरों से 2200 क्यूसेक पानी मिलना चाहिये जिसका आधा भी पानी नही मिल पा रहा है उसका मुख्य कारण है कि दोनो रेग्यूलेटरों में फतेहपुर जनपद के अधिकारियों की तैनाती न होने के कारण कानपुर में हमारे पानी का दुरूपयोग होता है। इसलिये दोनो रेग्यूलेटरों में अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की जाये जिससे कि जनपद को पूरा आवंटित पानी मिल सके। प्रगतिशील किसान चन्द्रपाल वर्मा ने कहा कि जो भी नलकूप विद्युत दोष या यांत्रिक दोष से बन्द है उन्हे तत्काल सही कराया जाये। प्रगतिशील किसान मनीष तिवारी ने कहा कि सुजानपुर माईनर में कठौता बम्बी में बराबर खांदी होती रहती है और इसके कारण बेस कीमती पानी बर्बाद होता है जिससे कुछ किसानों को पानी नही मिल पाता और कुछ  किसानों की फसले खांदी के कारण बर्बाद हो जाती है इसे जल्द ही ठीक कराया जाये। विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता ने कहा कि बेसड़ी माइनर की हालत बहुत ही खराब है इसे तत्काल ठीक कराया जाये। प्रगतिशील किसान रणविजय सिंह ने कहा कि पीडब्लूडी द्वारा लिंक रोडो में पुल बनाये जाते है उनकी गुणवत्ता ठहक नही है इसे कैनाल के मानचित्र के अनुसार बनाया जाये। रंनजीत सिंह पटेल ने फतेहपुर कांधी माईनर को ठीक कराने को कहा । इस अवसर पर  प्रगतिशील किसानों के अलावा, अधि0अभि0 महेन्द्र सिंह, वैभव सिंह, नलकूप खण्ड अधि0अभि0 काशाीराम, अधि0अभि0 विद्युत, सहा0अभि0 ड्रेनेज खण्ड, सहा0 अभि0 ड्रेनेज खण्ड, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह सहित सम्बन्धित कृषक उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट