AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

शहीद डिप्टी कलेक्टर के बलिदान दिवस पर डीएम-एसपी ने किया नमन

फतेहपुर, शमशाद खान । अमर शहीद हिकमत उल्लां बलिदान दिवस आयोजन समिति के तत्वाधान में शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खां का 161वां बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें जिलाधिकारी मदनपाल आर्य व पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह समेत संस्था के अध्यक्ष अबूबक्र अनीस के अलावा बड़ी संख्या मे सदस्यों ने सदर कोतवाली पहुंचकर उस गेट मे श्रद्धांजलि अर्पित की जिस गेट पर अग्रेजों द्वारा सर काटकर लटकाया गया था। 
बुधवार को शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खांन का बलिदान दिवस श्रद्धासुमन के साथ मनाया गया। सदर कोतवाली में बडी संख्या मे संस्था के लोग एकत्रित हुये और शहीद द्वार मे जिले के आजादी में अहम भूमिका निभाकर अग्रेजो की हुकुमत में 32 दिनो तक जनपद को आजाद रखने के बाद उनके सर को काटकर लटकाये जाने जैसे उनके द्वारा किये गये आजादी के लिये कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गयी जिसमे जिलाधिकारी मदनपाल आर्य व पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह समेत संस्था के अध्यक्ष अबूबक्र अनीस के अलावा बड़ी संख्या मे सदस्यों ने सदर कोतवाली पहुंचकर उस गेट मे श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात डिस्ट्रिक बार हाल मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बार के अध्यक्ष बाबू सिंह यादव एडवोकेट ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे प्रेमदत्त तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थिति वक्ताओं ने कहा कि देश के आजादी मे डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खाॅ ने 10 जून को जेल के कैदियो को आजाद करा दिया तथा आजादी का परचम फहरा दिया तथा नाना साहब ने हिकमत उल्ला को फतेहपुर का प्रशासक नियुक्त किया परन्तु हसवा के लाला मन्नू लाल खत्री विलन्दा के मीरमुन्शी आबिद अली देश द्रोहियों के कारण 12 जुलाई को हिकमत उल्ला खान गिरफ्तार हुये और कोतवाली गेट पर फांसी दे दी गयी उन्होने 32 दिन तक आजाद हुकूमत किया। इस मौके पर कामरेड नरोत्तम सिंह, कुंवर अरूण सिंह, बब्बू सिंह पटेल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के अलावा कोतवाली प्रभारी सचिदानन्द त्रिपाठी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट