AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

आरपीआई कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले

फतेहपुर, शमशाद खान । रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया(ए) के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय मे प्रदर्शन कर रेलवे विभाग द्वारा नई लाइन बिछाने का कार्य मे ठेकेदारों द्वारा बरसात का पानी की निकासी किसानों के खेतों मे किया जा रहा है जिससे किसान धान की फसल नहीं लगा पा रहा है और साथ ही फसलें बर्बाद हो रही हैं। 
सोमवार को आरपीआई (ए) के जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग किया कि हसवा विकास खण्ड के अन्र्तगत एकारी गांव की जमीन से रेलवे विभाग द्वारा नई रेलवे लाइन का बिछाने का कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक ढंग से नही की गयी है जिससे कई गांवों मे जल भराव की वजह से किसानों की जमीन मे फसल नहीं बोई जा रही है। खेतों मे पानी इतना अधिक भर गया है कि धान भी नहीं लगाया जा सकता है और जिन किसानों ने धान की फसल लगायी है वह दस दिन के जल भराव की वजह से पूरी फसल सड़ गयी है। साथ ही जिलाधिकारी से यह भी अवगत कराया कि उक्त गांव के आधा दर्जन से अधिक रेलवे लाइन के पानी से प्रभावित है। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण शीघ्र किया जाये अन्यथा हजारों किसान भुखमरी की कगार मे पहुंच जायेगा जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी। जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी ने जिलाधिकारी से यह भी मांग किया कि रेलवे के ठेकेदारों की मनमानी पर भी रोक लगायी जाये क्योकि ठेकेदार व कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है जिससे गांव वालों मे आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। इस मौके पर एसके पाण्डेय, मोहम्मद अजमेरी, रामकरन, श्याम बाबू सिंह, गजेश प्रसाद, चन्द्रभूषण, भोला प्रसाद, शिवासिंह, सत्येन्द्र कुमार, बद्रीविशाल, विरेन्द्र, रामभजन आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट