फतेहपुर, शमशाद खान । गरीब मजदूरों को राहत देने के लिये शासन द्वारा विगत वर्ष मे भूमि का पट्टा किया गया था लेकिन अब तक प्रशासन की उदासीनता के चलते पट्टा धारकों को कब्जा न दिलाये जाने से आहत होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम से कब्जा दिलाये जाने की गुहार लगायी।
सोमवार को हसवा विकास खण्ड के ग्राम रमवां पन्थुवा गांव के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट मे धाबा बोलकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि शासन द्वारा 2014-15 मे शासन द्वारा अनुसूचित व पिछड़ी जाति के गरीब मजदूरों को गुजर बसर करने के लिए भूमि का पट्टा किया गया था लेकिन अब तक उन्हें कब्जा नहीं मिल सका है। पीड़ित पट्टा धारकों ने मांग किया कि पैमाइश कराकर पट्टे का कब्जा दिलाये जाये जिससे गरीब परिवारों मे खुशहाली आ सके। इस मौके पर शकुन्तला, गुलबिया, श्यामदुलारी, गीता, कुंवरिया, सावित्री, रामपाल, भूरा, राकेश, इंगलेश, विजय बहादुर आदि बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें