AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

पेंशन बन्द किये जाने को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने की बैठक

फतेहपुर, शमशाद खान । लम्बे अरसे से दी जा रही पेंशन बन्द किये जाने तथा पारिवारिक पेंशन रोक दिये जाने से आहत नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बैठक कर पेंशन पुनः चालू किये जाने की मांग किया।
सोमवार को शहर के खलील नगर मोहल्ला स्थित पटेल सेवा संस्थान मे नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बैठक की तथा अपनी पेंशन व पारिवारिक पेंशन जबरन बन्द किये जाने का अधिषासी अधिकारी पर आरोप लगाया। कर्मचारियों ने कहा कि हमे सेवानिवृत्त के समय से पेंशन दी जा रही थी तथा कुछ कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाता था परन्तु अधिषासी अधिकारी ने मनमानी करते हुए पेंशन को बन्द करवा दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि पेंशन बन्द होने से उनके व अन्य कर्मचारियों के खाने तक को लाले पड़ गये हैं। बैठक मे आगे की रणनीति बनाते हुये कर्मचारियों ने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्यायें हल नही हुयी तो इओ व डीएम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। इसके उपरान्त सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। इस मौके पर अशरफ अली, सीताराम, तस्लीम अहमद, अख्तर हुसैन, शारदा प्रसाद आदि रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट