AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 8 जुलाई 2017

सपाईयों ने सदागी के साथ मनायी चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि

फतेहपुर, शमशाद खान  । समाजवादी चिन्तक एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर सपाईयो ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात गोष्ठी के जरिये उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 
शनिवार को सादीपुर स्थिति समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिह यादव की अध्यक्षता में समाजवादी चिन्तक एवं पूर्व प्रधानमत्रंी स्व0 चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि मनायी गयी जिसमें मौजूद कार्यकर्ताओ ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात गोष्ठी के माध्यम से जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिह यादव ने चन्द्रशेखर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वह एक सच्चे देश भक्त थे उन्होने देश एवं समाज के लिये बडा योगदान दिया। सच्चे समाजवाद की तरह कार्य करके देश को आगे बढाने के साथ समाजवाद पर हमेशा काम किया। जिसके लिये समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके पुण्यतिथि पर नमन एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश लोधी, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, जिला महासचिव मोईन खां, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, नफीस उददीन, चैधरी मंजर यार, कपिल यादव, मो0 आजम खां, सउद अहमद, मो0 आरिफ अन्सारी, अरूण यादव, शकील गोल्डी, कपिल यादव, कामता सिह, राजेन्द्र कुमार, मनोज लोधी आदि सपाई मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट