AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 8 जुलाई 2017

प्रधानमंत्री का सपना हर गरीब का हो घर अपना- साध्वी

फतेहपुर, शमशाद खान  । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेघर, कच्चे या फिर टूटे-फूटे मकानों मे रहने वालों गरीबों के लिये चलायी गयी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्के मकान व शौचालय बनाकर सरकार देगी इस योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार ने 2022 तक सभी गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। जिसकी शुरूआत करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकास भवन सभागार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मे चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा।
शनिवार को विकास भवन सभागार मे केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्री प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रमाण पत्र मिलते ही पक्के घरों का बरसों से सपना देख रहे बेघर गरीबों को खुशी का ठिकाना न रहा गौरतलब इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सन् 2022 तक सभी गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराना चाहते हैं जिसके तहत 1 अप्रैल 2016 को इन्दिरा आवास योजना का नाम बदलकर इसेे प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दिया। जिसमे चयनित लाभार्थियों को एक लाख बीस हजार रूपये खाते मे दिये जायेगें जो की तीन किस्तों क्रमशः चालिस हजार नीव भरने के बाद, तदोपरान्त 70 हजार रूपये तथा छत पड़ने के बाद 10 हजार रूपये दिये जायेगें वहीं प्रार्थी को मनरेगा के माध्यम से 90 दिन की मजदूरी 15750 तथा शैचालय हेतु स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत पंचायती राज्य विभाग से 12 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। इस प्रकार लाभार्थी को पक्के मकान हेतु 1 लाख 47 हजार सात सौ पचास रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना मे कच्चे घरों मे रहने वाले व शून्य तथा एक दो कमरे की कच्चे की छत और दीवार वाले मकानों मे रहने वालों की अलग-अलग सूची बनाकर उन्हें आवास उपलब्ध कराये जायेगे। इस मौके पर कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, जिलाधिकारी मदनपाल आर्य, मुख्य विकास अधिकारी सी. इन्दुमती समेत बड़ी संख्या मे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट