फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के नउवाबाग स्थित अशोक लीलैंड डीलरशिप फ्यूचर ट्रक्स वर्कशाप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बबलू सिंह, पप्पू सिंह चन्देल, फ्यूचर ट्रक्स के एमडी रौनक टंडन, अशोका लीलैंड के एरिया मैनेजर खुशवीर शर्मा व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शनिवार को शहर नउवाबाग स्थित अशोक लीलैंड डीलरशिप फ्यूचर ट्रक्स शोरूम का उद्घाटन किया गया जिसमे शहर के गणमान्य नागरिक एवं राजनैतिक लोग मौजूद रहे। इस दौरान कम्पनी के एरिया मैनेजर खुशवीर शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा वाहन स्वामियों को विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से फतेहपुर, कानपुर, फरूर्खाबाद, घाटमपुर, औरैया, बांदा मे वर्कशाप की शाखा खोली गयी है जिससे वर्कशाप मे लोग अपने वाहनों की सर्विस आसानी के साथ करा सकेगें साथ ही वाहनों की बुकिंग भी कर सकेगें। इस मौके पर तरूण सोनी, फ्यूचर ट्रक्स के वर्क मैनेजर रवि गुप्ता, सेल्सहेड मो0 नदीम समेत बड़ी संख्या मे गणमान्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें