फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज वारसी टीलू पर हुए जानलेवा हमले के विरोध को लेकर शहर की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सपानेता पर लाइसेंसी शस्त्र लेकर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के साथ शस्त्र को निरस्त किये जाने एवं सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग किया।
समाजवादी पार्टी के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तबरेज वारसी पर 7 जुलाई को किये गये जानलेवा हमले के विरोध मे महिलाओं ने कड़े शब्दों मे घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमलावरों की गिरफ्तारी किये जाने की मांग किया। शनिवार को घटना के विरोध मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़ी संख्या मे महिलायें एवं पुरूष पहंुचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि सपानेता तबरेज वारसी समाजसेवा के माध्यम से गरीबों की समय-समय पर हर तरह की मदद करते हैं जैसे कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कम्बल वितरण, गरीब लड़कियों की शादी मे आर्थिक सहायता करना इसके बावजूद 7 जुलाई को पनी मोहल्ला निवासी शकेब रियाज अपने लाइसेंसी शस्त्र को लेकर अन्य साथियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के तकिया तले रोड़ पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया जिसको लेकर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही हमलावरों पर नहीं की गयी है महिलाओं ने सपा नेता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर शकेब रियाज का शस्त्र निरस्त किये जाने के साथ तबरेज वारसी को सुरक्षा मुहैया कराया जाये क्योंकि हमलावर दबंग एवं भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं जो गरीबों को प्रताड़ित कर उनकी भूमि को कब्जा करने का कार्य करते हैं। इस मौके पर नसरीन, अहमुदन, अनवरी, नूरजहां, सद्दीकुन, रईसा आदि महिलायें शामिल लोग रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें