AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

कौशल मेला मे प्रशिक्षितों को मोदी की योजनाओं से कराया गया अवगत

फतेहपुर, शमशाद खान । शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार देने के लिये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत की गयी। इस योजना के तहत युवा अपने पसंद के कोर्स मे प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनी मे रोजगार पा रहे हैं। इसी क्रम मे शहर के वीआईपी रोड़ मौर्या कालोनी मे प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केन्द्र मे कौशल मेला का आयोजन किया गया जिसमे कम्प्यूटर हार्डवेयर के क्षेत्र मे रोजगार के लिए 100 छात्रों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई ने शिरकत की। कौशल मेला मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश बाजपेयी ने कहा कि केन्द्र मे भाजपा सरकार बनने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश मे बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजन का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य पढ़े लिखे गरीब बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ते हुये उनके परिवार को आत्मनिर्भर बनाना है। श्री बाजपेई ने कहा कि पढ़े लिखे युवा अपने मनपसंद कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ अधिक संख्या मे उठाते हुये अपने व अपने परिवार को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। इस मौके पर प्रबंधक सुनील कुमार, अंकित, रामबाबू, अमित पाण्डेय, सोमेश पटेल आदि रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट