AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 2 जुलाई 2017

प्रदेश सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय ब्राहमण महासंघ ने जताया विरोध

फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय ब्राणि महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर रायबरेली जनपद में 5 ब्रााणि युवकों की नृृशंस हत्या की निन्दा करते हुए घटना की सीबीआई जांच कराने के साथ हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। महासंघ के मण्डल अध्यक्ष अनिल त्रिपठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रायबरेली की घटना को अपराधियों ने दुर्घटना साबित करने का असफल प्रयास किया है। इतना ही नही अपराधियों के सत्तासीन राजनैतिक सम्बंधों के कारण उन्हें बचाने का बराबर प्रयास किया जा रहा है। एक मंत्री द्वारा यह निन्दनीय बयान दिया गया कि मृतक स्वयं अपराधी थे बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यह बात इस सत्य को स्पष्ट करती है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार आखिर ब्रााणिों का क्यों विनाश चाह रही हैं साथ ही कहा कि इस दुखद व निन्दनीय घटना पर स्वयं सीएम एवं किसी अन्य राजनेता का कोई बयान न आना उनकी कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है और सम्पूर्ण ब्राणि समाज इस ब्राणि विरोधी सोच की घोर निन्दा करता हैं इस बात को लेकर समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग किया कि इस जघन्य हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच कराने के साथ अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। मृतक परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ परिवार के एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं 50-50 लाख रूपये प्रत्येक परिवार को मुआवजा दिया जाये। उन्होने कहा कि यदि शीघ्र इन मांगों पर सार्थक निर्णय नहीं लिया जाता तो पूरे प्रदेश में ब्राणि समाज इस घटना व प्रदेश सरकार के विरोध में संघर्ष करने के लिये सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होगा। इस दौरान रवीन्द्र द्धिवेदी, बृजेश, राहुल, समीर पांडेय, उमंग मिश्र, शिवम मिश्र सहित तमाम लोग रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट