फतेहपुर, शमशाद खान । रविवार की भोर से शुरू हुयी झमाझम बारिश से जलां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की कलाई खोलकर रख दी। शहर के मार्गो समेत गलियों मे जलमग्न हो गया। जलभराव होने के कारण लोगों को दिक्कते उठानी पड़ी।
काफी इंतजार के बाद रविवार की भोर से शुरू हुयी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत का अहसास कराया तो वहीं नगर पालिका का लाचार व्यवस्था के चलते शहर के मार्गो समेत मोहल्लों की गलियां पानी से जलमग्न हो गयी जिससे नगर वासियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। इस बार नगर पालिका द्वारा समय से शहर की नाली नालों की सफाई बेहतर तरीके से न कराये जाने के कारण पहले ही बारिश मे शहर को टापू बना दिया। नगर क्षेत्र के मुराइन टोला, रानी कालोनी, आवास विकास, रेलवे कालोनी, शादीपुर, पीरनपुर, बाकरगंज, मसवानी व खेलदार मोहल्लों मे नाला नाली की सफाई न कराये जाने के कारण गलियां व रोड़ पूरी तरह से जलमग्न रही। लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया। मानसून की पहली बारिश ने नगर पालिका के सफाई व्यवस्था की कलाई खोलकर रख दी वहीं बारिश का काफी समय से इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे। 5-6 घंटे हुयी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली उमस अभी भी बरकरार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें