फतेहपुर, शमशाद खान । शिवसेना की बैठक मे नगर पालिका चुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ अध्यक्ष पद समेत सभी वार्डों से सभासद पद के प्रत्याशी चुनाव मे उतारे जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को खागा नगर कार्यालय मे शिवसेना नगर इकाई की एक बैठक तहसील प्रमुख अंगद सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए उपस्थित शिवसैनिकों से आहवान किया गया कि आने वाले नगर पालिका चुनाव मे संगठन द्वारा खागा के सभी वार्डों समेत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ायेगी इसके लिए अभी से जुट जायें। वार्डों मे संगठन अपने कार्यकर्ताओं को ही प्रत्याशी बनायेगी। तहसील प्रमुख अंगद सिंह ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि बड़ी संख्या मे लोगों को शिवसेना से जोड़ने का काम करें जिससे चुनाव मे प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर ग्यान सिंह, राघवेन्द्र महराज, गुलाब सिंह यादव, अभिमर्दन सिंह, सोनू ठाकुर, मुन्ना शर्मा, गुलाब सिंह, सौरभ मिश्रा, हरिशंकर गुप्ता, बबली सिंह, मोनू राजपूत, दीपक पटेल सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें