फतेहपुर, शमशाद खान । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन शासन द्वारा तीन माह मे मांग पूरी किये जाने के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौट गयी।
नहर कालोनी प्रांगण मे अपनी मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताड़ पर बैठी सैकड़ों की तादाद मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकों ने हड़ताल के दूसरे दिन संघ के प्रान्तीय नेताओं द्वारा शासन के प्रतिनिधि मण्डल से हुयी वार्ता मे उनकी लम्बित मांगों को 3 माह मे पूरा किये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त कर कार्यकत्रियां वापस काम पर लौट गयी। हड़ताड़ की अध्यक्षता कर रही संघ की जिलाध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने बताया कि एक जुलाई से कलमबंद हड़ताड़ शुरू की गयी थी उसी दिन देर रात मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि मण्डल संघ के प्रान्तीय नेताओं से वादा किया कि तीन माह मे उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा जिसके तहत वह हड़ताड़ वापस कर पुनः काम पर लौट रही है। साथ ही अध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर शासन ने हीलाहवाली बरती तो तीन माह बाद वृहद आन्दोलन पुनः किया जायेगा। इस मौके पर इन्द्रकुमारी, रेखा तिवारी, ममता मिश्रा, रेहाना, तारावती, गीता सिंह, नूतन मिश्रा, सरला गौतम, भानमती सिंह, संगीता द्विवेदी, रीता सोनी, अमिता गौर सहित सैकड़ों कार्यकत्रियां एवं सहायिकायें मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें