फतेहपुर, शमशाद खान । बच्चों को विकलांगता के अभिषाप से बचाने के लिए पल्स पोलियो दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीके पाण्डेय ने नवजात शिशु को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर बूथ का शुभारम्भ किया।
रविवार को पल्स पोलियो बूथ दिवस पर जिला अस्पताल के परिसर मे लगे पोलियो बूथ का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय ने फीता काटने के साथ नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर किया। रविवार को भोरपहर से हो रही झमाझम बारिश बावजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय निर्धारित समय से जिला अस्पताल पहुंचकर पल्स पोलियो बूथ डे का शुभारम्भ किया जिसके बाद जिला अस्पताल मे जन्मे नवजात शिशुओं को दो बूंद जिन्दगी की पोलियो ड्राप पिलायी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि बूथ डे पर सभी लोग 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ मे लाकर पोलियो ड्राप अवश्य पिलाये। इस मौके पर कार्यवाहक सीएमएस आरएम गुप्त, महिला सीएसएस डा0 रेखा रानी, एससीएमओ डा0 संजय कुमार, समाजसेवी तबरेज वारसी टीलू सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें