AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 1 जुलाई 2017

जनता से सीधे संवाद व जन शिकायतों पर देंगे ध्यान- महेंद्र

बाँदा, के. एस. दुबे - पड़ोसी जनपद फतेहपुर के मूल निवासी एवं 2010 बैच के आईएएस अफसर महेंद्र बहादुर सिंह ने दिन शुक्रवार रात 11 बजे बाँदा के जिलाधिकारी का पद भार लिया। उन्होंने जिले के आम जनसमुदाय को अपनी प्राथमिकताएं बताते कहा कि बाँदा जिले में मोरम के अवैध खनन की चर्चाएं आम रही,लेकिन वह अपने कार्यकाल में किसी तरह का अवैध खनन नही होने देंगे। जिलाधिकारी ने शनिवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते कहा जिले में स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा शिच्छा के माहौल को सुधारा जाएगा,तालाबो का अतिक्रमण हटवाकर उनमे स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई जाएगी ,बिजली पानी की उपलब्धता तथा अनावश्यक रुकावट को खत्म किया जाएगा। जन शिकायतों के प्रति जिम्मेदार लोगों को कसा जाएगा,ताकि जिले की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। हर गरीब,निर्धन व ग्रामीण किसानों की समस्याओं का समय से समाधान किया जाएगा।जिलाधिकारी ने जिले की सुस्त पड़ी राशन प्रणाली को जल्द सुधारने के संकेत देकर आपूर्ति विभाग की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश सी0डी0ओ0 बाँदा को दिए है। उन्होंने जिले की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील करते कहा है कि यदि वह उनसे मिलकर समस्या बताएंगे और जनहित की जानकारी देंगे तो उन्हें तत्काल दुरस्त किया जाएगा। जिले में किसी तरह का अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा तथा गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट