AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 1 जुलाई 2017

यू0पी0 के सिंचाई मंत्री को नही मालूम खनिज अधिनियम

बाँदा, के. एस. दुबे -   जिला कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से रूबरू उत्तर प्रदेश  के सिचाई मंत्री अवाम बाँदा के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से जिले में चौतरफा आ रही अवैध खनन व मोरम के आसमान छू रहे भाव के कारण आम जन समुदाय को हो रही परेशानी के बारे में सवाल पूछा गया तो मंत्री जी ने कहा उनकी सरकार में सब काम नियम के तहत हो रहा है। मंत्री जी ने कहा जहाँ कही भी नदियों में भारी भरकम मशीनों से खनन कार्य हो रहा है वह गलत है और उस पर कार्रवाई भी होगी। इसी दौरान जब मंत्री जी से सवाल किया गया कि खनिज नीति के तहत मोरम का मूल्य 150 रुपये प्रति घनमीटर होने के बावजूद खदान में 500 रुपये प्रति घनमीटर मोरम कैसे बिक रही है तो उन्होंने कहा उन्हें नए नियम नही मालूम,इसे देखना पड़ेगा।प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता को मोरम की सुविधा मोहैया कराने और बढ़े रेट का पुनरिच्छन किया जाएगा।मालूम हो कि मार्च 2017 तक मोरम के भाव करीब 1500 रुपये प्रति ट्रैक्टर हुआ करते थे और तब जगह जगह सिंडिकेट व माफियाओ का राज हुआ करता था।किंतु प्रदेश में जब से सबका साथ सबका विकास वाली योगी सरकार ने काम करना शुरू किया है तब से मोरम के भाव आसमान छू रहे है और लोगो को वही मोरम 7 हजार रुपये प्रति ट्रेक्टर मिल रही है।जो कि किसी भी माफिया राज से कई गुना अधिक है।प्रभारी मंत्री ने इससे पूर्व जिला योजना की बैठक के तहत तमाम विभागीय अफसरों का हिसाब किताब लिया और जिले की विकास योजनाओं को समय से पूरा करने की हिदायत दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट