AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 1 जुलाई 2017

अखिलेश यादव का जन्म दिन गाँवों में मना धूम धाम से

लखनऊ - आज अखिलेश यादव का 45 वाँ जन्म दिन भटनी के खोरीबाँरी स्थित मठिया माता जी के मंदिर पर समाजवादी युवज़न सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह के नेतृत्व में हवन/पूजन और भण्डारे के साथ मना।अखिलेश यादव के दीर्घायुऔर स्वस्थ रहने के लिये ग्रामीणों ने मंदिर पर प्रार्थना सभा भी किया। प्रार्थना सभा के दौरान मनीष सिंह ने कहा की अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा के सबसे बड़े प्रासंगिक यूथ आइकान है। देश भर में आज नौजवानों के अंदर अखिलेश यादव को लेकर उत्साह है।आज देश वदलाव चाह रहा है। देश में आरजकता, आर्थिक विषमता, ग़ैरबराबरी, लूट, हत्या, सीमासुरक्षा, आंतरिककलह, कश्मीरमुद्दा, सरकार का जनता से झूठ बोलना,बेरोज़गारी जैसी चीज़ें आज बहुत बड़ी समस्या बन गयी है।केंद्र की मोदी सरकार इन चीज़ों को सम्भालने में विफल है।केवल सरकार अपना ध्यान प्रचार पर लगायी है जब की मोदी की योजनाए धरातल से दूर है।नौजवान बेरोज़गार होकर सड़क पर घूम रहे है। किसान आत्महत्या कर रहे है।मज़दूर पलायन को मजबूर है ।इन मुद्दों पर देश की सरकार को गम्भीरता से सोचना चाहिए। उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के सरकार में बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा था लेकिन योगी के राज में  उत्तरप्रदेश पसिंजर ट्रेन की रफ़्तार से चलने लगा है। आज देश व प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है।समाजवादी विचारों पर ही व्यवहारिकता के साथ हम सब आगे बढ़ सकते है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मंदिर के पुजारी श्री मूँदरिका यादव ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मौक़े पर अनिल सिंह, शशांक यादव(देवा), हरिकेश यादव, भोला यादव, विजय गुप्ता, रवि यादव, कुँवर अंकित सिंह, सोमू सिंह, सुधीर यादव, वीरेंद्र यादव, कांक्षि बाबू, केशव रवनियार, कृष्णकुमार पुस्कर, दुर्गेश यादव, संतोष यादव, अजय शर्मा, विनोद कूँशवाँहाँ, वसिष्ठ यादव, बबलू यादव, प्रमोद यादव, भोला यादव, अमरजीत गुप्ता, परमाँ यादव, विनोद यादव, विनय मिश्रा आदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट