AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

जमीनी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

फतेहपुर, शमशाद खान । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर मजरे हरदों मे बीती रात अपने नलकूप के बाहर लघुशंका कर रहे एक लगभग 22 वर्षीय युवक को पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर पहले जमकर मारापीटा बाद मे गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया घायल के परिजनों ने कोतवाली ने दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले मे की तहकीकात मे जुट गयी है। जानकारी के अनुसार रामपुर मजरे हरदों निवासी राजासिंह का पुत्र पुरेन्द्र सिंह रोज की भांति खाना खाकर गांव से 500 मीटर की दूरी मे स्थित अपने नलकूप सोने चला गया। बताते हैं कि रात लगभग 11.30 बजे वह लघुशंका के लिए बाहर निकला उसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही मुन्ना, सर्वेश व एक अन्य व्यक्ति बाईक से आये और आते ही उसे मारने पीटने लगे किसी तरह से वह अपने को छुड़ाकर नलकूप की ओर भागा तभी हमलावरों मे से एक ने फायर कर दिया जिसके फलस्वरूप गोली लगने से सुरेन्द्र घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी कुछ ही देर मे पीआरवी डायल 100 घटनास्थल मे पहुंच गयी और घायल हो लेकर थाने पहुंची जहां पुलिस ने घायल के परिजनों से तहरीर लेने के बाद उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया देर रात लगभग 2 बजे 108 नम्बर एम्बुलेंस ने घायल सुरेन्द्र सिंह को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट