AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

गर्भवती महिलाओं के लिये मुशीबत बना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश सरकार द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा हैं। बिन्दकी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दोनों महिला चिकित्सकों द्वारा वर्ष के अधिकांश दिनों में किसी न किसी बहाने छुटटी में बने रहना इस बात को स्पष्ट रूप से सिद्ध करता है। महिला चिकित्सकों के न होने के कारण नगर व ग्रामीणांचलों की महिला मरीजों व गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन उन्हें अस्पताल आने के बाद बैरंग वापस हो जाना पड़ता है। प्रदेश में विधान सभा चुनाव के समय अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने तथा अच्छे दिनों की बात कहने वाली भारतीय जनता पार्टी की यूपी सरकार अच्छे दिन तो दूर सामान्य दिनों की भांति भी स्वास्थ्य सेवा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में दो महिला चिकित्सक डा, रूची सिंह व डा, लक्ष्मी सिंह तैनात हैं इनमें डा, रूची सिंह प्रसवोत्तर केंद्र में गर्भवती महिलाओं व अन्य रोगों से पीडित महिला मरीजो को देखती हैं वहीं डा, लक्ष्मी सिंह महिला मरीजों को ओपीडी देखती है। पिछले एक वर्ष से दोनों महिला चिकित्सक एक दूसरे की स्पर्धा में अस्पताल से गायबअ रहती है। दोनों महिला चिकित्सक कभी मेडिकल लिव तो कभी चाइल्ड केयर लिव आदि का बहाना बनाकर छुटटी में रहती है। पिछले 15 दिनों से दोनों महिला चिकित्सक एक दूसरे की स्पर्धा में अस्पताल से गायब रहती है। दोनों महिला चिकित्सक कभी मेडिकल लिव तो कभी चाइल्ड केयर लिव आदि का बहाना बनाकर छुटटी में रहती है। पिछले 15 दिनों से दोनों महिला चिकित्सक सीसीएल में है। जानकारी के अनुसार यह लोग इसी चाइल्ड केयर लिव में आगामी दो या तीन माह तक छुटटी में रहेगी। तब तक महिला मरीज व गर्भवती महिलाएं अस्पताल में तैनात स्टाफनर्सो व अप्रशिक्षित दाइयों के सहारे रहेगी। नाराजगी है। दिलावलपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी को दिखाने आया था। पिछले तीन दिनों से बराबर लौट रहा है। इससे अच्छा तो पिछली सरकारों में था कि इलाज ठीक से हो जाता था और डाक्टर मिलते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट