AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

सफाईकर्मियों की भी अब होगी स्कूलों मे हाजिरी

फतेहपुर, शमशाद खान । मंडलायुक्त ने सफाई कर्मियों को लेकर हो रही तमाम शिकायतों के मद्देनजर कई निर्देश दिये है। गत दिनों समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार अब सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजिका परिषदीय स्कूलों में रहेगी। स्कूलों में पहुंचकर सफाई कर्मी रोज अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे इसके अलावा सम्बद्धता की आड़ में मौज कर रहे सफाई कर्मियों की सम्बद्धता तत्काल समाप्त कर उन्हे जनसंख्या के मुताबिक गांवों में तैनाती दी जाएगी। डीपीआओ ने सभी ब्लाॅकों के एडीओ पंचायत को यह निर्देश जारी कर दिए है। गत 28 जून को समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने सफाई कर्मियों को लेकर कई निर्देश दिए है। सीडीओ ने इन निर्देशों का संज्ञान लेकर डीपीआरओ को इस मामले पर कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सम्बद्धता समाप्त कर सफाई कर्मियों को तुरंत गांवों में जनसंख्या के अनुसार तैनात किया जाए। गांवों की सफाई के लिए गलीवार रोस्टर भी तैयार किया जाए। सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ अजय आनन्द सरोज ने सभी एडीओ पंचायत से कहा है कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं पंचायत भवनों की नियमित सफाई कराई जाए। इसके अलावा सफाई कर्मी की उपस्थिति पंजिका विद्यालय में रखी जाए। सफाई कर्मी अब स्कूलों में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर करेंगे। डीपीआरओं ने कहा है कि सम्बद्धता समाप्त करते हुए सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती वाले गांवों अथवा राजस्व गांवों में तुरंत भेज दिया जाए। इससे किसी प्रकार का बिलंब नहीं होना चाहिए। गलीवार रोस्टर की सत्यापन रिपोर्ट भी तलब की गई है। गौरतलब है कि सफाई कर्मियों को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती रहती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बताया जाता है कि सफाईकर्मी दायित्व के बावजूद रोज स्कूलों में पहुंचकर सफाई नहीं कर रहे है। अब स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से सफाई कर्मियों की कार्यप्रणाली के बारे में भी फीडबैक भी लिया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट