फतेहपुर, शमशाद खान । अधिकार एवं उपभोक्ता फोरम टेस्ट की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें संगठन मजबूती के साथ साथ प्रदेश सरकार एवं अधिकारियो की कार्यशैली पर रोष प्रकट किया गया।
गुरूवार को शहर के जीटी रोड ज्वाला गंज बस स्टॉप स्थित आशीर्वाद भवन मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम ट्रस्ट की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव आदित्य गुप्ता ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव आदित्य कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश हवा-हवाई जैसे साबित हो रहे हैं पुलिस और परिवहन विभाग खुलेआम अवैध खनन ओवरलोडिंग के कार्यो में लिप्त है। सड़कों के किनारे अवैध रूप से डंप की जा रही मोरंग से प्रतिदिन हादसे होना आम बात हो गई है अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरुप कार्य न कर मनमानी की जा रही है अधिकारियों में सरकार के प्रति कोई डर नहीं दिख रहा है जिससे जनता बदहाल है। अधिकारियो को जनहित एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष शशांक महिला मंडल अध्यक्ष कविता रस्तोगी,सुनीता, त्रिभुवन सिंह, विवेक श्रीवास्तव, आयुष कुमार मौर्य, उमेश कुमार, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें