AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 6 जून 2018

आसमान से बरसी आग ने लोगों का छीना सुकून और चैन

फतेहपुर, शमशाद खान । बुधवार को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के साथ बढ़ते पारे ने दिन भर लोग बेचैन रहे और उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। वहीं पसीना से लोग तरबतर होते रहे। कामकाजी लोग ही घरों के बाहर दिखाई दिखे। कई दिनो से लगातार भगवान भाष्कर का प्रचंड रूप इख्तियार किये हुए हैं जिससे तापमान में प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। लोगों में गर्मी को लेकर हांयतौबा मची हुयी है। भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। मार्गों पर पूरे दिन संनाटा पसरा रहता है । उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि दस जून के बाद ही मानसून आ सकता है तभी गर्मी से राहत मिल सकती है। बुधवार को भी चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। भीषण गर्मी के चलते संक्रामक बीमारियों ने पैर पसार दिये है जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालो में रोगियो से फुल हो गये है। वही ग्रामीण आंचलो में झोला छाप डाक्टरो की चांदी हो गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट