AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 8 जून 2018

विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

फतेहपुर, शमशाद खान । शुक्रवार को सदर विधायक विक्रम सिंह ने अपने आवास मे आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हरदेव बाबा स्वयं सहायता समूह ग्राम इटरौरा को नगद धनराशि व साल पहनाकर सम्मानित किया। जो 11 जून को ग्राम्यविकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित की जायेगी। सदर विधायक विक्रम सिंह ने प्रशन्नता जाहिर करते हुये इसे जनपद के स्वयं सहायता समूह की आजीविका सम्बन्धी गतिविधियों को पूरे जनपद के लिये उत्कृष्ट बताया है। जनशक्ति वाहिनी एवं फतेहपुर विकास मंच के संयुक्त कार्यक्रम मे इस स्वयं सहायता समूह की बहनो जिसमें चन्दा देवी, रुपरानी शामिल थी को 11 हजार रूपये एवं शाल से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शभकामनायें दी। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उपायुक्त सुखराज बन्धु भी उपस्थित रहे जिन्होने सदर विधायक को इस महिला समूह के प्रेरक बिन्दुओं को रखा। श्री सिंह ने कहा कि जनपद में ये महिलाएं स्थानीय हीरो है जो पूरे जनपद में स्वयं सहायता समूह आन्दोलन को गति देगी। विदित हो कि यह सभी महिलायें 10 जून को यहाँ से रवाना होगी जहाँ 11 जून को एक भव्य कार्यक्रम में इन्हे सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में इस समूह को एक लाख रुपये, प्रमाण पत्र एवं सम्मानित किया जायेगा। इस मौके में रामप्रकाश मौर्या, सुरेश , मंच महासचिव डा0 देवेन्द्र कुमार, अभिषेक शुक्ला, जनमेजय सिंह, आनन्द मान सिंह, राजा सिंह, शिवम, बलकश आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट