AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 9 जून 2018

चर्च भूमि विवाद की जाँच कमेटी ने किया एक पक्षीय कार्यवाही- राजेंद्र

फतेहपुर, शमशाद खान । यूनाइटेड चर्च ऑफ नार्दन इंडिया के अधिकृत अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए बताया कि वह गाटा संख्या 20 भूमिधर के स्वामी है तथा चर्च गाटा संख्या 21 पर स्थित है जो की दोनों अलग अलग है उन्होंने अपनी भूमि से कुछ प्लाट विकृय एवं बाउंड्री वाल का निर्माण किया था परन्तु सत्ता पक्ष के इशारे पर आयी जाँच कमेटी ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए उनके निर्माण गिरवा दिया।
शनिवार को शहर के रानी कालोनी स्थित अपने आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए  राजेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि वह यूनाइटेड चर्च ऑफ नार्दन इंडिया के अधिकृत अधिवक्ता एवं ग्राम भिखारीपुर स्थित गाटा संख्या 20 की भूमिधर स्वामी है और उक्त भूमि पर उनका कब्जा है वही चर्च गाटा संख्या 21 पर दर्ज है जो कि दोनों अलग-अलग हैं उन्होंने अपने भूमि के कुछ हिस्से को विक्रय किया था तथा शेष भूमि को संरक्षित करने के लिए क्रिश्चन समाज के लोगों की सहमति से बाउंड्री वाल का निर्माण कराया था पूर्व में भी उक्त भूमि के संबंध में अनेकों लोगों ने वाद दाखिल किया था जिस पर न्यायालय एवं जिलाधिकारी द्वारा भी जांच करते हुए उनके स्वामित्व को वैध मानकर क्लीन चिट दी गई थी व क्रय करने का अधिकार स्वीकार किया गया था परंतु समाचार पत्रों के माध्यम से यह मालूम हुआ कि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राघवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह की शिकायत पर उक्त आराजी के संबंध में शासन द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी इसके सदस्यों ने जांच के उपरांत उनका पक्ष जाने बिना एवं कागजातों को देखे बिना ही एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए बाउंड्री वॉल को बिना किसी नोटिस अथवा सूचना के गिरवा दिया जबकि निर्माण तोड़े जाने से पूर्व उन्हें सूचित किया जाना चाहिए था श्री मिश्र ने कहाकि उन्होंने  प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनका पक्ष सुनने के बाद जांच का निस्तारण किए जाने के साथ ही न्याय दिलाये जाने के मांग किया है। इस मौके पर अधिवक्ता सुशील मिश्रा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट