फतेहपुर, शमशाद खान । चर्च की करोड़ों रूपये की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचने के बाद जांच टीम की रिपोर्ट के बाद सब रजिस्ट्रार व कोतवाल समेत पांच लोगों पर निलंबन की गाज गिरी। जिससे माफियाओं समेत प्रशासन मे हड़कंप मच गया।
कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह की शिकायत के बाद शासन से आयी जांच टीम ने प्रेस बिटिरियन चर्च की करोड़ों की जमीन को अधिकारियों की सांठगांठ से बेचे जाने के सही पाये गये आरोपों के बाद तत्कालीन सब रजिस्ट्रार सहित कानूनगो, दो लेखपालों एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है। नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र पाण्डेय की तहरीर के बाद विक्रय पत्र के आधार पर नामांतरण आदेश पारित करने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य राजस्व कर्मचारियों के आपराधिक कृत्य के लिये तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पंजीकरण करने वाले उपनिबंधक, क्रेता व विक्रेता सहित प्रकरण में लिप्त अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा देर रात दर्ज करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक कृषि राज्यमंत्री ने खाता संख्या 576 की गाटा संख्या 2244/3.8850 हे. व 22 सौ 52/.4450 हे. भूमि विमेश यूनियन मिशनरी सोसाइटी/उ0प्र0 सरकार के जरिए कलक्टर के नाम अंकित थी। ग्राम भिखारीपुर की खाता संख्या 10 की गाटा संख्या 20 रकबा 21 बीघा 2 बिसवा आवासीय एवं व्यावसायिक बेश कीमती भूमि को भू-माफियाओं द्वारा अधिकारियांे सांठगांठ कर विक्रय कर दिया गया। कृषि राज्यमंत्री की शिकायत के बाद शासन से आयी जांच टीम ने अधिकारियों से पूंछतांछछ करने के अलावा मौके पर जाकर हकीकत जानी जहां से दस्तावेज लेने के बाद शान को रिपोर्ट दी। शासन की सख्ती के चलते चर्च की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को गत दिनों हटा दिया गया था। पूरे प्रकरण में फर्जीवाड़ा होने पर लेखपाल ओमप्रकाश व राजेन्द्र सिंह यादव सहित कानूनगो राजेन्द्र सिंह को निलम्बित कर दिया गया। उपनिबंधक धर्मेन्द्र कुमार चैधरी को भी इसी प्रकरण मे निलम्बित किया गया है। पादरी द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत करने के बावजूद ठोस कदम न उठाये जाने को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह को भी निलम्बित कर दिया गया है। इतना ही नही नायब तहसीलदार रमेशचन्द्र पाण्डेय की तहरीर पर धारा 419, 420, 467, 468, 671 आईपीसी के तहत तहसीलदार, नायब तहसीलदार सब रजिस्ट्रार, क्रेता व विक्रेता एवं प्रकरण मे लिप्त सभी कर्मचारियां व अन्य लोगों के खिलाफ देर रात सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी ने लेखपालों व कानूनगो के निलम्बित किये जाने की जानकारी दी है वहीं क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्र ने बताया कि लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें