फतेहपुर, शमशाद खान । गेहूं क्रय केन्द्र मे किसानांे का गल्ला न खरीदे जाने और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किसानों ने नवआगन्तुक जिलाधिकारी अन्जनेय सिंह को ज्ञापन सौंपकर किसानों को तत्काल गेहूं तौलाये जाने की मांग किया।
शनिवार को भिटौरा विकास खण्ड के किसानों ने कंधईलाल की अगुवाई मे एक दर्जन से अधिक किसानों ने गेहूं क्रय केन्द्र मे किसानों का गेहूं न खरीदे जाने और महीनों से खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर होने पर जिलाधिकारी अन्जनेय सिंह को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही किसानों का गेहूं तौलाये जाने की मांग किया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी किसानों का गेहूं तौला जायेगा। किसी भी हाल मे किसानों को क्रय केन्द्र मे परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इस मौके पर सियाराम, विजय कुमार, गुलाब सिंह, विजय सिंह, कमल, रामरूप, शिवनायक, श्यामभवन, अनिल कुमार, बीरेन्द्र कुमार, दयाराम, रामबली आदि किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें