AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 9 जून 2018

गर्मी से लोग बेहाल, बेसब्री से झमाझम बारिश का इंतजार

फतेहपुर, शमशाद खान । रह-रहकर घुमड़ रहे बादलों के बावजूद इन्द्र देवता की कृपा न होने से चिपचिपी गर्मी व सूरज की तपिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। हर इंसान अब सिर्फ और सिर्फ आसमान की ओर टकटकी लगाकर बरसात का इंतेजार कर रहा है। गर्मी व धूप की तेजी से लोगों के चेहरों पर तकलीफ का एहसास देखा गया। धूप से बचने के लिए लोगों ने पहले से ही जहां पुरूष अंगौछों का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं महिलाएं अपने ही दुपट्टों से चेहरों की ढक कर तपिश से बचने का हर संभव प्रयास कर रही है। धरती की कोख से निकली गर्म धधक ने लोगों को और बेहाल कर रखा है। उमस भरी गर्मी से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित है। बदन को झुलसाने वाली धूप व पसीना से तर बतर करने वाली गर्मी से निजात नहीं मिली है और लोग इस उमसभरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से बेहाल हो रहे हैं। एसी, कूलर भी नही काम कर रहे हैं। अब गर्मी से बेहाल लोग बेसब्री से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वैज्ञानिक जानकारों की माने तो बरसात इस बार जल्दी होगी जिसका इंतजार लोग कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट