AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 10 जून 2018

मोदी मिशन अगेन की समीक्षा बैठक मे पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाने पर दिया गया जोर

फतेहपुर, शमशाद खान । मोदी मिशन अगेन पीएम की बुन्देल प्रान्त की समीक्षा बैठक मे 2019 के चुनाव मे देश का प्रधानमंत्री पुनः नरेन्द्र मोदी को बनाये जाने के मिशन पर रणनीत तय करते हुए संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
रविवार को शादीपुर चैराहा स्थित एक रेस्टोरेंट मे मोदी मिशन अगेन पीएम बुन्देल प्रान्त की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल काका ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भरत के लिए अति आवश्यक है। मिशन मोदी अगेन पीएम उनके पुर्नस्थापना के लिए कृत संकल्प है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों मे 11 हजार कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जा रही है जिसमे इस समक्ष बूथ स्तर पर कार्य चल रहा है। प्रदेश प्रवक्ता उमाकांत द्विवेदी ने कहा कि भारतीयों मे एकता और वीरता को विदेशी आक्रान्ताओं ने संकुचित कर दिया जिसका लाभ लेकर उन्होनें भारत पर राज किया अब समय है हम अपनी एकता और देशभक्ति को पुनः जागृत कर नरेन्द्र मोदी को 2019 मे पुनः प्रधानमंत्री बनाये। बैठक का संचालन बुन्देलखण्ड प्रभारी प्रदेश मंत्री संजय पाण्डेय ने किया। बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए प्रान्तीय नेताओं ने दिग्गविजय सिंह को प्रान्तीय महामंत्री शिशिर भट्ट प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र सिंह को जिलाध्यक्ष, उदयसिंह को युवा मोर्चा का अध्यक्ष, वन्दना द्विवेदी को महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इस मौके पर सभी जनपदों के अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप, प्रदेश मंत्री सुभाष केसरी के अलावा द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, प्रसून तिवारी आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट