AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 10 जून 2018

राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 ओमप्रकाश माली के प्रथम जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत किया। 
रविवार को राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी की एक बैठक नहर कालोनी मे सम्पन्न हुयी जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश माली के प्रथम जनपद आगमन पर कार्यकर्ताआंे ने माल्र्यापण कर उक्त दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने युवा जूझारू संघर्षशील नेता राकेश यादव को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष राकेश यादव का माल्र्यापण कर स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संगठन को मजबूत बनाने के लिए शीघ्र ही जिला कमेटी का विस्तार कर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें और कमेटी की सूची एक सप्ताह के अंदर प्रदेश नेतृत्व को सौंपें। वहीं प्रदेश अध्यक्ष डा0 ओमप्रकाश माली ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों मे उतरकर आन्दोलन करें और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करे क्योंकि 2019 के चुनाव मे पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश के 25 जिलों मे पार्टी के प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारे जायेगें जिसके चलते पूरे प्रदेश मे राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर संगठन का विस्तार कर मजबूती प्रदान किये जाने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता हुमाॅयूफर , पिंटू पाल, राजेन्द्र पाल, अभिषेक यादव, अजय पाल, प्रशान्त सचान, प्रवीण शुक्ला आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट