फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका परिषद मे अध्यक्ष नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा ने जनता दरबार मे क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनकर उसका निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का समाधान शीघ्र कराये जाने को कहा।
गुरूवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने जनता दरबार मे क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी जिसमे जलभराव, पानी, खरंजा व रोड़ के अलावा पाइप लाइन बिछाये जाने जैसी समस्यायें आयी। जिस पर प्रतिनिधि हाजी रजा ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पालिका के समस्या से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शीघ्र ही जनता की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रतिनिधि श्री रजा ने कहा कि जनता दरबार मे आने वाली समस्याओं पर किसी भी हाल मे लापरवाही न बरती जाये। समय अनुसार पीड़ितों की समस्याआंे का समाधान कर उन्हे अवगत करायें जिससे शहर क्षेत्र की जनता के बीच पालिका के प्रति विश्वास कायम हो सके। उन्होनें कहा कि यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र वर्मा, सभासद दीपक कुमार डब्लू, विनय तिवारी, अरूण यादव, गोपाल रस्तोगी, शादाब अहमद, राहत, हुमायूं के अलावा सफाई प्रभारी निरीक्षक मो0 आबिद अली, मो0 हबीब आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें