AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 7 जून 2018

मानसून आने से पहले नाला की सफाई मे जुटी पालिका की टीम

फतेहपुर, शमशाद खान । बारिश आने से पहले नगर पालिका परिषद ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए युद्धस्तर पर नालियों की सफाई करायी जा रही है जिसके लिए सफाई कर्मियों की कई टीमों के अलावा पोकलैण्ड मशीन के जरिए नालों की सफाई की जा रही है और चेयरमैन प्रतिनिधि का दावा है कि मानसून आने से पहले सभी नालों की सफाई कर ली जायेगी। जिसके लिए चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा प्रतिदिन मानीटरिंग कर रहे हैं। काम मे हीलाहवाली मिलने पर ठेकेदारों को नोटिस भी थमा रहे हैं। साथ ही इलाकाई सभासदों को इन पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा है। 15 जून प्री-मानसून का समय होता है कई दिन से जिस प्रकार गैर प्रान्तों मे बारिश हो रही है उससे जल्द ही मानसून के यूपी मे भी दस्तक देने की सम्भावनायें प्रबल हो गयी है। ऐसे मे नगर पालिका चेयरमैन नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा जलभराव की स्थिति से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए जल निकासी पर काम चालू करा दिया है। नाला सफाई का काम एक हप्ता पूर्व क्षेत्र के मदारीपुर गांव से शुरू किया गया था जिसकी समीक्षा प्रतिदिन हाजी रजा द्वारा की जा रही है। गढ़ीवा से मदारीपुर और मियां शाह की तकिया से बेरूई हार के बीच हुए काम का भौतिक सत्यापन भी गुरूवार को चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया। जहां कई जगह पर काम न दिखने पर ठेकेदारों को नोटिस जारी की। हाजी रजा का कहना है कि लापरवाही करने पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही क्षेत्रीय सभासदों को भी जवाबदेह बनाया गया है। ताकि वह अपने क्षेत्र मे चल रही सफाई पर नजर रखे। शहर के नालों की सफाई ठेकेदार और सफाई निरीक्षक मो0 आबिद अली व सफाई प्रभारी मो0 हबीब अली की देखरेख मे टीम लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट