AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 7 जून 2018

अवैध खनन के आरोप में जिलाधिकारी निलम्बित

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर कडा रूख अख्तियार करते हुये अवैध खनन व गेहू क्रय केन्द्रो मे हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त समेत जनपद मे सात अधिकारियों को निलम्बित किये जाने से प्रशासनिक अमले में हडकम्प मच गया। बताते चले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार एवं अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये जिले के अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये इसके बावजूद भी जनपद में बडे पैमाने पर हो रहे अवैध बालू खनन व गेहू क्रय केन्द्रो में हो रहे भ्रष्टाचार को गम्भीरता से लेते हुये दो दिन पूर्व वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरियें जिलाधिकारी से स्थिति को पूछा जिसका सही जवाब न मिल पाने के चलते मुख्यमंत्री ने गुरूवार को अवैध खनन का आरोप पर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को निलम्बित कर दिया तो वही गेहू क्रय केन्द्रो में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर बिशौली क्रय केन्द्र मण्डी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, पीसीएफ जिला प्रबन्धक मोहम्मद रफीक अन्सारी, यूपी एग्रो मण्डी सस्थान के क्रय प्रभारी प्रेम नारायण, यूपी एग्रो जिला प्रबन्धक गुलाब सिंह, जिला खाद विपणन अधिकारी घनश्याम व विपणन निरीक्षक शक्ति जयसवाल को निलम्बित कर दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री की इस कार्यवाही से जिले के अधिकारियो मे हडकम्प मच गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट