AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 7 जून 2018

तीखी धूप व उमस भरी गर्मी से लोग हुये पसीने से तरबतर

फतेहपुर, शमशाद खान । तीन दिनों से लगातार बढ़ते तापमान के साथ उमस भरी गर्मी से लोग नजर आ रहे हैं। बीते दो दिनों की अपेक्षा तापमान तो मात्र 3 डिग्री ही अधिक दर्ज किया गया लेकिन उमस से लोग बेहाल नजर आये। गुरूवार को सुबह से ही लोग पसीने से तर बतर नजर आने लगे। दोपहर के समय धूप के कारण लोग परेशान आये अब दिन के साथ रात मे हवा की गति कमजोर होने से उमस की वजह से रात मे चैन से लोग सो भी नही पा रहे है। गुरूवार को भी सुबह से तीखी धूप के साथ उमस ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया। हवा का रूख पुरवैया होने के कारण लोगों के शरीर मे हवा नही लग रही है। सुबह से ही लोग घरों को छोड़कर घर के बाहर पेड़ों के नीचे गर्मी से बचने जुगात तलाशते रहे। मानसून की दस्तक अभी कोई असर नही दिख रहा है। मानसून से पहले गर्मी का असर और अधिक तेज होने की बात की जा रही है। दोपहर को घरों से निकलने वाले लोग धूप से बचने के तरह तरह के जतन कर रहे हैं। मौसम के जानकारों की माने तो इन दिनों पूरब से हवा आ रही है जो उमस पैदा करती है जिससे लोगों को पंखा, कूलर मे बैठने के बाद भी पसीना नही बन्द हो रहा है। मानसून की दस्तक होने तक कुछ ऐसा ही हाल रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट