AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 6 जून 2018

किसानों के विकास के लिए नाबार्ड ने आयोजित की कार्यशाला

फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान मे प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति द्वारा किसानों के क्षमता संवर्द्धन विकास एवं क्रेता विक्रेता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बुधवार को सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस मे ग्रामीण विकास बैंक द्वारा किसानों के क्षमता संवर्द्धन विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिले के सभी ब्लाकों के प्रगतिशील किसानों ने बढ़चढ़कर भागेदारी ली। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विकास प्रबंधक पंकज त्रिपाठी ने कहा कि नाबार्ड गांवों व किसानों के विकास हेतु कार्य कर रहा है और जिला कृषि प्रधान है यहां केला, पपीता, आम, अमरूद तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्रचुर मात्रा मे उत्पादन हो रहा है किन्तु किसानों को भण्डारण की उचित व्यवस्था न होने तथा प्रसंस्करण यूनिट न होने और फलांे एवं सब्जियों के ट्रान्सपोर्टेशन के लिए मोबाइल प्री- कूलिंग वैन की व्यवस्था न होने से किसानों को कम दाम मे बिक्री करनी पड़ती है और ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती हैं। जिससे किसानों की आर्थिक स्थित खराब हो रही है जिससे आने वाली पीढ़ी खेती से हटकर अन्य कार्य मे जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि ऐसे मे कृषक उत्पादक संगठन ही एक ऐसा आधार है जिसमे किसान ससामूहिक रूप से संगठित होकर बिचैलियों से मुक्त होकर अपने उत्पाद का सही दाम प्राप्त कर सकते हंै। साथ ही उन्होनें किसानों को किसान सम्बन्धी फसलों एवं उत्पादों को बेहतर बनाने की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 नौशाद आलम प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति के सचिव उमेश चन्द्र शुक्ला ने भी कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए किसानों के उत्पादनों पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लाभ उठाने की बात कही। इस मौके पर धर्मेन्द्र, शिवशंकर शुक्ला, रमेश प्रसाद त्रिवेदी, बीरेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह, शिवनन्दन पटेल, सुरेन्द्र सिंह, राजेश पटेल, रमाकांत त्रिपाठी, रणवेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, रामसिंह, शैलेन्द्र सिंह, दलजीत सिंह, भैयालाल, सत्यप्रकाश तिवारी, मुकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट