फतेहपुर, शमशाद खान । शहर क्षेत्र मे नगर पालिका एवं कार्यदायी संस्था द्वारा शहर क्षेत्र मे कराये जा रहे अधूरे नाला निर्माण कार्य को बरसात से पहले पूरा कराये जाने के लिए सदर विधायक विक्रम ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नाला कार्य को पूरा कराये जाने की बात कही।
बुधवार को भाजपा सदर विधायक विक्रम सिंह ने क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पत्र शहर क्षेत्र मे हो रहे नाला निर्माण मे की जा रही लापरवाही के चलते अधूरे पड़े नालों का कार्य बरसात से पहले पूरा कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शीघ्र निर्माणाधीन कार्य को कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर दुरूस्त कराये जाने की मांग की। सदर विधायक ने कहा कि पानी की निकासी के लिए शहर क्षेत्र के नालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है किन्तु विभिन्न स्थानों पर निर्मित नाले कार्यदायी संस्था द्वारा अधूरी स्थिति मे छोड़े जा चुके हैं जिसके कारण बरसात का पानी की निकासी सुनिश्चित ढंग से नही हो सकेगी जिससे बारिश के दौरान शहर क्षेत्र मे जलभराव की स्थिति पैदा हो जायेगी जिससे यातायात बाधित होगा एवं जलभराव के कारण सड़कें भी खराब होगी जिससे सड़क निर्माण मे सरकार द्वारा लगाये गयी धनराशि बर्बाद होगी। विधायक श्री सिंह ने जिलाधिकारी से जनता की समस्या को ध्यान मे रखते हुए सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी संस्था की बैठक बुलाकर बरसात से पहले अधूरे नालांे का गुणवत्तापूर्व कार्य पूरा करने की मांग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें