<<>> सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया सतीश निगम का जन्मदिन   <<>> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ  <<>> मिंहीपुरवा के हरखापुर गाँव में तेंदुए का आतंक  <<>> व्यापार सभा ग्रामीण ने किया बूथ सम्मेलन का आयोजन  <<>> शिवराज सिंह ने किसानों को एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर का दिया तोहफा   <<>> अमेरिका यात्रा के दौरे पर मोदी   <<>> प्रसपा नगर कार्यालय में पांचों विधानसभाओं की हुई समीक्षा बैठक   <<>> भाजपा सांसद ने गिनाई योगी सरकार कीउपलब्धियां   <<>> प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस  <<>> जनता का पैसा विज्ञापनों में खर्च कर रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : कांग्रेस    undefined
AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

कर्ज में डूबे युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

फतेहपुर, शमशाद खान । सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज बेलदरइया में बीती रात कर्ज में डूबे लगभग 24 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा, कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार बेलदरइया मुहल्ला निवासी भगवानदीन का पुत्र ऋषभ गुप्ता लगभग एक लाख रूपये का कर्जदार था। बताया जाता है कि उसे जुआं खेलने की लत थी। जिससे वह कर्ज ले-लेकर जुआं खेलता था। धीरे-धीरे उसके ऊपर एक लाख का कर्ज हो गया था। जिसके चलते कर्जदार उससे अपना पैसा देने का दबाव बना रहे थे। जिससे वह काफी मानसिक तनाव में रहने लगा था। बताया जाता है कि कल रात साढ़े दस बजे जब घर के लोग गहरी नींद सो रहे थे। तभी ऋषभ ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। उधर गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ जमीन पर पड़े पुत्र का शव देख घर में कोहराम मच गया। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्र, सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह, बाकरगंज चैकी इंचार्ज विपिन कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत बताया गया कि मृतक जुआं खेलने का आदी था और उसके ऊपर एक लाख रूपये कर्ज था। कर्ज न चुका पाने के कारण उसने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस घटना को अलग पहलू लेकर अपनी तहकीकात में जुट गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट