AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

प्रियंका के रोड शो को सफल बनाने की शहर कांग्रेसियों बनाई रणनीति

फतेहपुर, शमशाद खान । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के कल (आज) जनपद आगमन को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर रणनीति बनायी। प्रियंका गांधी के शहर क्षेत्र में होने वाले रोड शो को कामयाब बनाने के लिए शहर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। प्रियंका गांधी के रोड शो की शुरूआत वर्मा चैराहे से होगी। विभिन्न मार्गों में भ्रमण करने के पश्चात ज्वालागंज स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा। 
शहर के ज्वालागंज स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा फ्रन्टल संगठनों ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष श्री गुड्डा ने बताया कि कल (आज) पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का जनपद आगमन हो रहा है। शहर के जयरामनगर चैराहे से प्रवेश कर राधानगर चैराहा, वर्मा तिराहा पर स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात वर्मा चैराहे से ही रोड शो की शुरूआत की जायेगी। वर्मा तिराहे से तकिया तले, चैक चैराहा, कोतवाली रोड होते हुए बस स्टाप रोड शो पहुंचेगा। जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर कमर कस लें। उनके रोड शो को हर हाल में सफल बनाना है। उन्होने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री महेश द्विवेदी, शेख एजाज अहमद, अरूण जायसवाल एडवोकेट, चैधरी मोईन राईन, शादाब अहमद, रामनरेश महाराज, आनन्द सिंह, शहाब अली, पियूष द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, संतोष यादव एडवोकेट, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, एहतेशाम नकवी, डा0 अब्बास रिजवी, श्रवण कुमार गौड़ एडवोकेट, मो0 आमिर, शकीला बानो, मो0 अकील, मो0 अलतमश, बृजेश मिश्र, राजीव श्रीवास्तव, नफीस, शानू आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट