AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

डायट प्रशिक्षुओं ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति फैलायी जागरूकता

फतेहपुर, शमशाद खान । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किये जाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली के चित्र बनाकर मतदान को बढ़ावा दिए जाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि वोट देना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। इसलिए छह मई को मतदान करने अवश्य जायें। 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य की निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह ने शिरकत की। सीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डायट प्रशिक्षुओं द्वारा रंगोली बनायी गयी। सीडीओ ने प्रशिक्षुओं को बिना भय व लालच के मतदान करने की शपथ दिलाये जाने के साथ ही प्रशिक्षुओं व उनके परिवार को वोट के अधिकार के लिए जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि वोट देना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। देश तरक्की तभी करेगा जब हर मतदाता वोट करेगा। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओ को बढ़-चढ़ कर अपने माताधिकार का प्रयोग करना चाहिये। मतदान के लिये भय, लालच, जाति धर्म को एक तरफ रखते हुए अपने पसन्द के प्रत्याशी को वोट दिए जाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के दिन बूथ पर जाकर अपने पसन्द के प्रत्याशी के पक्ष में अवश्य मतदान करने के लिये प्रेरित करने का संदेश दिया। कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये सभी नागरिकों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभानी चाहिये। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को अपने वोट की कीमत समझते हुए मतदान के दिन सभी तरह के कार्यो को छोड़कर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिये। इस मौके पर डायट प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट