AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

फतेहपुर, शमशाद खान । 17 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिले में आगामी छह मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जानी है। जिसको लेकर दस अप्रैल से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है। नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट में बैरीकेटिंग कर दी गयी है। जिसका सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। किसी तरह का शोर-शराबा नहीं होना चाहिए। शांतिपूर्ण माहौल के बीच ही प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला प्रशासन द्वारा करायी गयी बैरीकेटिंग को देखा। जिलाधिकारी ने उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी गेट पर करायी गयी बैरीकेटिंग देखी। इसके साथ ही उन्होने नामांकन कक्ष में की गयी व्यवस्थाओं को परखा। उन्होने खामियां पाये जाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नामांकन के दिन कलेक्ट्रेट के सभी गेट पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी गेटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाये। उन्होने कहा कि विकास भवन गेट से ही प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को प्रवेश दिया जायेगा। गेट पर मेटल डिडेक्टर मशीन भी लगायी जायेगी। उन्होने कहा कि नामांकन स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार का शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही सभी को काम करना है। उन्होने कहा कि नामांकन के दिन प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नहीं निकाला जायेगा। यदि किसी प्रत्याशी या उसके समर्थकों द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों पर अमल न किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा उन्होने अधीनस्थों को भी निर्देश दिये कि नामांकन के दिन पूरी ईमानदारी से कार्य करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्र सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट