कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - चुनाव के दौरान आचार संहिता के चलते कचहरी रोड तथा दर्शनपुरवा में बनने वाली भूमिगत पार्किंग के निर्माण का कार्य लगभग रूका हुआ है वहीं फूलबाग में बन नही पार्किंग का निर्माण कार्य समय से पूरा नही हो सका है। फरवरी माह में केडीए उपाध्यक्ष ने पार्किंग निर्माण का निरीक्षण कर मार्च महीने में काम पूरा होने के निर्देश दिये थे, बावजूद उसके मार्च में काम पूरा नही हो सका और अब अप्रैल में काम पूरा होने की उम्मीद तो जताई जा रही है लेकिन धीमे काम के कारण काम पूरा होता नजर नही आ रहा है।
बताते चले कि फूलबाग में बीते चार वर्षो से मल्टीलेबल पार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य 70 करोड रू0 की लागत से कराया जा रहा है। धीमी गति से काम होने के कारण समय से काम पूरा नही हो सका। केडीए उपाध्यक्ष में फरवरी माह में निरीक्षण के दोैरान मार्च में काम पूरा होने के निर्देश दिये थे लेकिन मार्च में काम पूरा नही हो सका और अब अप्रैल में भी काम पूरा होता नही दिखायी नही दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव के कारण आचार संहिता की वजह से कचहरी रोड में बनने वाली पार्किग के साथ दर्शनपुरवा पार्किंग के निर्माण का काम भी रूका हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें